एंटरटेनमेंट डेस्क। अपनी सुरीली आवाज से रातों-रात स्टार बनी रानू मंडल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है। लेकिन जब उनकी दर्दनाक कहानी दुनिया के सामने आई तो हर किसी का दिल भर आया। रानू हाल ही में जी टीवी के शो ‘सुपरस्टार सिंगर‘ पर खास मेहमान बनकर पहुंचीं। इसी दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर गाना गाने की वजह भी बताई।
शो के होस्ट जय भानुशाली ने रानू से पूछा कि आप रेलवे स्टेशन पर इस तरह गाना क्यों गाती थीं? इस सवाल के जवां रानू ने कहा, मैं रेलवे स्टेशन पर इसलिए गाती थी क्योंकि मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था और गाना गाकर ही मैं अपना पेट भरती थी। वहां कभी कोई बिस्किट दे जाता था तो कोई पैसा।
बता दें, रानू अपना गुजारा रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। किसी ने एक दिन रानू का एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इस वीडियो में सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर जी का गाना गा रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर हिमेश रेशमिया उनका हाथ थामा। हिमेश रेशमिया ने मौका दिया और अपने स्टूडियो में गाना गवाया। रानू ने हिमेश की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए सॉन्ग गाया है।