![इस अभिनेता के घर साफ-सफाई का काम करती थीं रानू मंडल, खुद किया खुलासा इस अभिनेता के घर साफ-सफाई का काम करती थीं रानू मंडल, खुद किया खुलासा](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/08/ramu-singer.jpg)
![ranu mondal worked at bollywood-actor feroz khan-and-sanjay khan-house](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/08/ramu-singer.jpg)
रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर ‘फर्श से अर्श’ रानू मंडल के बारे में आये दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। अब हाल ही में खुलासा हुआ है कि रानू मंडल फिल्म एक्टर के घर साफ-सफाई किया करती थीं। वह एक्टर और कोई नहीं बल्कि फिरोज खान (Feroz Khan) है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, रानू मंडल एक्टर फिरोज खान के घर में खाना बनाने का काम करती थीं बल्कि उनके घर में साफ-सफाई भी करती थीं।
वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान रानू ने इस राज से पर्दा उठाया है। रानू के अनुसार, वह फिरोज खान के बेटे फरदीन और उनके चाचा संजय का भी ख्याल रखती थीं। इस खुलासे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया।
आपको बता दें, रानू की जिंदगी रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाना गाकर गुजरी हैं। लेकिन एक दिन किसी ने रानू का एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इस वीडियो में सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर जी का गाना गा रही थी। इसके बाद वह स्टार बन गई। सुरीली आवाज सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुई कि उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिल रहे हैं। पहला ऑफर उन्हें सिंगर हिमेश ने दिया। यही नहीं वह उनके साथ गाना भी रिकॉर्ड कर चुके है।