कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी कस्बे में दो परिवारों में आपसी रजामंदी से प्रेमी युगल की थाने के मंदिर में शादी करवाई गई। थानाधिकारी ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया। फिर नवविवाहित जोड़े ने थाने से बाइक पर बैठकर घर के लिए रवानगी ली।
हुआ यूं था कि कस्बे के मारुति नगर निवासी 22 साल की गौरी उर्फ नन्दनी का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के मोतीलाल से प्रेम संबन्ध था। शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में शिकायत दी थी। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
सोमवार को दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया गया। थाने में युवक के पिता और युवती का भाई पहुंचे। दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत की। पुलिस ने भी दाेनों पक्षों की समझाइश की। जिसके बाद दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों से लिखित में भी शपथपत्र लिया। इसके बाद सभी की सहमति से युवक-युवती ने थाना परिसर में बने मंदिर के सामने एक दूसरे को माला पहना कर शादी की।
ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज था। सोमवार को युवक-युवती के परिजनों ने आपसी समझाइश से निर्णय लिया है। थाना परिसर में युवक-युवती ने एक दूसरे को माला पहनाई है। प्रकरण का निस्तारण हो गया।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज