जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम की सजा का फैसला जेल में सुनाने के मंगलवार को आदेश दिए हैं।
न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास की खंडपीठ ने पुलिस प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने और हरियाणा के पंचकुला में राम रहीम की सजा के बाद बिगडी कानून व्यवस्था जैसे हालातों की पुनरावृति को रोकने के लिए आसाराम प्रकरण की सजा जेल में ही सुनाने की याचिका दाखिल की थी।
इस प्रकरण पर मंगलवार को अदालत में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने पहले फैसला सुरक्षित कर लिया था और बाद में सजा जेल में ही सुनाने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीडन के मामले में लगभग पांच साल से जोधपुर के केंद्रीय कारागार में बंद आसाराम प्रकरण का अंतिम फैसला 25 अप्रेल को सुनाया जाएगा।