मदिकेरी | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जंगली क्षेत्रों की सीमावृत्ति और हाथी क्षेत्रों में मतदाताओं की मदद के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।
कोडगु की उपायुक्त विद्या ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया उन सभी 30 मार्गों की पहचान कर ली गयी है जिनसे हाथी मुख्य रूप से गुजरते हैं। इन मार्गों पर त्वरित कार्रवाई दल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए 30 टीमें उनकी मदद के लिए गठित की गयी हैं। प्रत्येक टीम में रेंज वन अधिकारी (नोडल अधिकारी) के दिशानिर्देश में पांच से आठ कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर चिकित्सा सहायता किट उपलब्ध करायी गयी है।
उन्होंने कहा सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से मतदान की तय समयसीमा से पहले जिला छोड़ने का निर्देश दिया गया है। सभी होटल, रिसार्ट को दिशानिर्देशों का दृढ़ता से पालन करने के लिए कहा गया है। ऐसा न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।