बीजिंग। दक्षिणपश्चिम चीन में दुर्लभ प्रजाति के फायरेज लीफ बंदरों के एक बड़े झुंड को देखा गया है। राज्य द्वारा संरक्षण प्राप्त 200 से ज्यादा लीफ बंदरों को स्वयंसेवकों ने जनवरी की शुरुआत में युन्नान के डेहोंग डाई और जिंग्पो में जनवरी की शुरुआत में देखा।
चीन में पहली बार लीफ बंदरों का इतना बड़ा झुंड देखा गया। बीजिंग फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के चेन जियानवेई ने कहा कि फायरेज लंगूर के झुंड में आम तौर पर 30 से ज्यादा लंगूर नहीं होते, तो हाल ही में देखा गया इतना बड़ा झुंड वास्तव में असाधारण है।
फायरेज लीफ बंदरों को फायरेज लंगूर के रूप में भी जाना जाता है, जो पश्चिमी युन्नान और पूर्वी व उत्तरी म्यांमार में पाए जाते हैं। चेन ने कहा कि सामान्यतया ये बंदर समुद्र तल से 2,700 मीटर की ऊंचाई वाले जंगलों में रहते हैं।
1980 के दशक में संकलित फाइलों में युन्नान में रहने वाले फायरेज लंगूरों की संख्या 2,000 से कम दशाई गई है। 20वीं सदी के अंत तक इनकी संख्या में और कमी हो गई।