मध्यप्रदेश | श्योपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर दुर्लभ प्रजाति का प्राणी पेंगोलिन दिखने से अफरातफरी मच गई।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले के कराहल कस्बे में कल शाम एक पेंगोलिन वन क्षेत्र से भटककर पहुँच गया।
उन्होंने बताया कि कस्बे के आसपास वन क्षेत्र है, जहां कल शाम लोगों ने एक अजीब सी प्रजाति का प्राणी देखने की जानकारी दी। मौके पर जाकर देखने पर वह पेंगोलिन निकला।
श्योपुर के जंगल में पेंगोलिन की संख्या मात्र एक दर्जन के करीब बची है। दुर्लभ प्रजाति का होने के चलते इनकी विशेष देखरेख की जाती है। इस पेंगोलिन को भी कस्बे से ले जाकर कूनो अभयारण्य क्षेत्र के घने जंगल में छोड़ा गया।