Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RPSC के खिलाफ दायर परिवाद पर पुलिस जांच के आदेश, आयोग अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer RPSC के खिलाफ दायर परिवाद पर पुलिस जांच के आदेश, आयोग अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल

RPSC के खिलाफ दायर परिवाद पर पुलिस जांच के आदेश, आयोग अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
RPSC के खिलाफ दायर परिवाद पर पुलिस जांच के आदेश, आयोग अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल

जयपुर/अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सत्र न्यायालय ने राजस्थान लोकसेवा आयोग भर्ती 2018 में अनियमितताओं को लेकर के दायर परिवाद पर पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन तथा बीकानेर भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर और साक्षात्कार में हुई अनियमितताओं को लेकर जांच की मांग की।

अजमेर मूल के याचिकाकर्ता एडवोकेट देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि उनकी ओर से आरएएस भर्ती 2018 में अनियमितताओं व साठगांठ को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा उनके संबंधी तथा अन्य के खिलाफ वाद दायर किया गया था जिसकी आज सुनवाई थी। न्यायालय ने सुनवाई के बाद पुलिस जांच का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी।

आरएएस भर्ती 2018 परीक्षा की जांच की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने आयोग अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव से भेंट की। शिष्टमंडल ने अध्यक्ष यादव से मुलाकात कर आरएएस भर्ती 2018 पर उठे सवालों के मद्देनजर इस परीक्षा व साक्षात्कार मामले की जांच की मांग करने के साथ साथ आगामी भर्तियों में साक्षात्कार की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की।

भाजपा से जुड़े दोनों नेताओं ने आयोग अध्यक्ष से कहा कि भर्ती परीक्षा में सत्ताधारी दल के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री के निजी रिश्तेदारों को परीक्षा में अवांछित लाभ पहुंचाया गया है। साथ ही साक्षात्कार के दौरान ही भ्रष्टाचार विभाग द्वारा ट्रैप की कार्यवाही की गई। भर्ती से संबंधित दलालों के व्हाट्सएप चौट भी सामने आए हैं।

खास बात यह है कि मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं अभ्यर्थियों के कुछ विशेष सीरीज में से चयन का आंकड़ा आश्चर्यजनक रूप से बहुत अधिक होने से आयोग की विश्वसनीयता व साख पर सवाल खड़े हुए हैं। ऐसे में आयोग के प्रति भविष्य की परीक्षाओं में विश्वास बना रहे। उक्त मामले की तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाए। शिष्टमंडल में सीकर के विकास भास्कर, पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत, विधि महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रचित कच्छावा भी मौजूद रहे।

जयपुर में भाजयुमो ने शिक्षामंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान में भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर देहात उत्तर एवं दक्षिण द्वारा आज यहां आरएएस भर्ती में शिक्षामंत्री के रिश्तेदारों को लेकर किए गए घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया गया एवं राज्यपाल को ज्ञापन दिया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से सिविल लाईन फाटक तक रैली निकाली गई। रैली में भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा एवं युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, भगवान शर्मा, आशीष चौपडा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार को चेतावनी है कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखधडी बर्दाशत नही की जाएगी। शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने रिश्तेदारों को आरएएस बनाने की मशीन लगा रखी है। प्रदेश सरकार से शिक्षामंत्री के इस्तीफे की मांग की।