अजमेर। विवेकानंद के उद्गार उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत को फलिभूत करते हुए रविवार को राष्ट्र सेविका समिति की ओर से ‘धाव भगिनी’ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
अजमेर महानगर में धाव भगिनी मिनी मैराथन वैशाली नगर स्थित दीनदयाल समुदायिक भवन से प्रारम्भ होकर नई चौपाटी पुष्कर मार्ग पर संपन्न हुई।
युवा दिवस (12 जनवरी) पर स्कूलों में अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम रविवार को रखा गया और आज मकर संक्राति के शुभ अवसर पर अजमेर में कई कार्यक्रम किए गए जिसमें से मिनी मैराथन प्रमुख रहा, जिसमें सभी तरुणियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया।
मैराथन दौड़ का ऐसा प्रयोग विभाग में पहली बार कराया गया। भविष्य में समिति के और कई कार्यक्रमों की योजना है और संख्या की दृष्टि से भी और अधिक प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मनीषी इन्दोरिया (विभाग कार्यवाहिका), मंजू लालवानी (सह विभाग कार्यवाहिका), दीपिका शर्मा (प्रान्त प्रचार प्रमुख), वर्षा लालवानी (जिला तरुणी प्रमुख) और आयुषी इन्दोरिया (जिला प्रचार प्रमुख) और कई तरूणीयां उपस्थित थे।