अजमेर। राष्ट्र सेविका समिति की ओर से अजमेर में रविवार 21 अक्टूबर को पहली बार पथ संचलन निकाला जाएगा। मातृशक्ति अपनी शक्ति का प्रदर्शन पथ संचलन के माध्यम से करेंगी।
समिति की जिला कार्यवाहिका मनीशी इन्दौरिया ने बताया कि अजमेर महानगर में प्रथम बार निकालने वाला यह पथसंचलन कार्यक्रम गोधा जी की नसियां में अपराहन 3 बजे प्रारंभ होगा। इसमें करीब 500 सेविकाएं पूर्ण गणवेश में रहेंगी। इस मौके पर समिति की प्रांत कार्यवाहीका वंदना वजीरानी का उदबोधन होगा।
राष्ट्र सेविेका समिति भारत राष्ट्र को अपने सर्वांगीण विकास के माध्यम से परम वैभव सम्पन्न करने, सदियों से बिखरे हिन्दू समाज को संगठित, संस्कारित व शक्ति सम्पन्न बनाने का लक्ष्य लेकर ध्येय पथ पर अग्रसर है।
इसी ध्येय के तहत संचलन में मातृशक्ति का कदम से कदम मिलाकर चलेंगी। यह पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुए पुनः गोधों जी की नसियां पर सम्पन्न होगा।
पथसंचलन का टाइम मिनट टू मिनट
संचलन ठीक 4:30 बजे गोधों जी की नसियां प्रारंभ होगा जो 4:31 पर फव्वारा सर्किल, 4:33 पर गंज गुरुद्वारा, 4:38 पर देहली गेट, 4:41 पर धानमंडी चौक, 4:45 पर दरगाह तिराहा, 4:50 नला बाजार, 4:56 मदारगेट, 4:58 गांधी भवन चौराहा, 5 बजे चूडी बाजार नुक्कड, 5:04 बजे गोल प्याउ, 5:05 बजे नया बाजार चौपड, 5:09 बजे आगरा गेट, 5:11 बजे सोनी जी की नसियां तथा ठीक 5:12 बजे पुन: गोधों जी की नसियां पर पहुंचकर समापन होगा।