नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ने अपने किसी कर्मचारी केे कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्टों का मंगलवार को खंडन किया।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसका कोई कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्य दिल्ली के जिस व्यक्ति का गत 13 अप्रेल को बीएल कपूर अस्पताल में निधन हो गया था, वह राष्ट्रपति सचिवालय का न तो कोई कर्मचारी था और न ही प्रेसिडेंट एस्टेट का निवासी। हालांकि बाद में छानबीन करने पर पता चला था कि राष्ट्रपति सचिवालय के एक कर्मचारी के परिवार का एक सदस्य उस मृतक के सम्पर्क में आया था।
विज्ञप्ति के अनुसार प्रेसिडेंट एस्टेट के पॉकेट ए में रहने वाले इस कर्मचारी के परिवार के सातों सदस्यों को गत 16 अप्रेल से मंदिर मार्ग में क्वेरेंटाइन करके रखा गया है। इन सदस्यों की जांच से पता चला है कि परिवार के एक सदस्य कोरोन संक्रमित है, जबकि कर्मचारी सहित अन्य सभी सदस्य को कोरोना का कोई संक्रमण नहीं है। इसलिए मीडिया की यह खबर गलत है कि राष्ट्रपति भवन का कोई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राष्ट्रपति भवन परिसर में एक कोरोना संक्रमित के पाए जाने की पुष्टि की थी, जबकि सूत्रों ने कहा था कि मामला सामने आने पर राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को ऐहतियात के तौर पर स्वयं आइसोलेशन में जाने को कहा गया है।
राष्ट्रपति भवन परिसर में मिला कोरोना संक्रमित, 125 फैमिली क्वारेंटाइन!