अजमेर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष राष्ट्रसंत गोविंद देव गिरी महाराज अजमेर में पहली बार 12 अक्टूबर को भरत चरित्र का व्याख्यान कर पारिवारिक संयोजन के इसमें छिपे संदेश से आमजन को लाभांन्वित करेंगे।
जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से अग्रसेन महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में यह उत्सव फाई सागर रोड स्थित हंस पैराडाइज में होगा।
संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि बुधवार शाम को 6:30 बजे से उत्सव विधिवत रूप से आरंभ हो जाएगा। कार्यक्रम में जिज्ञासु श्रद्धालुगण भाग ले सकेंगे। मुख्य अतिथि विष्णु, सत्यनारायण चौधरी, ओम प्रकाश, अशोक कुमार गर्ग, गिरधारीलाल मंगल, एवोकेट लोकेश अग्रवाल होंगे।
जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि उपरोक्त उत्सव का संयोजन प्रमुख समाज सेवी एवं व्यवसाई सुनीलदत्त जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट अजीत अग्रवाल, अजमेर व्यापार महासंघ के किशनलाल गुप्ता, विख्यात भजन गायक एवं समाजसेवी विमल गर्ग, अग्रवाल बंधु पश्चिम क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल, संघ के विविध क्षेत्रों से जुड़े हुए मोहनलाल खंडेलवाल, राकेश विजयवर्गीय, सुभाष नवाल, एचडी बाहेती, शिखरचंद्र सिंगी, रमाकांत बाल्दी, अग्रसेन जयंती के मुख्य संयोजक शिवशंकर फतेहपुरिया एवं अशोक पंसारी ने किया है।
मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल ने इस उत्सव को अजमेर शहर के लिए यह अनूठा अवसर बताते हुए शहर के सभी गणमान्य रसिक जिज्ञासु श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार में संस्कार चाहिए तो ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।