अजमेर। समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह, सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी रूढ़ीवादी प्रथाओं को समाप्त करने के लिए तथा बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी अधिकार और चिकित्सा जैसे अधिकार दिलाने के लिए देश और समाज को जागरूक बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने देश की समस्त बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि आज बेटियों के इस विशेष दिन पर हम सब मिलकर बेटियां के प्रति समाज में जागरूकता और अधिकार दिलाने का संकल्प लेना चाहिए।
हमें गर्व करना चाहिए कि आज सभी क्षेत्रों में बेटिया उत्कृष्ट कार्य करके समाज ओर देश का नाम ऊँचा कर रही है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में महाराज के सानिध्य में नन्हे बच्चों मिताली, वंशिका, निभा, मिलन, इंद्रजीत, युवराज आदि ने बाबा भैरव, माँ कालिका और सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ पर बेटियों के साथ झंडा चढ़ाया। रविवार को मंदिर बंद होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम रहा।