जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रतिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में उसके तीनों विधायक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेंगे।
रालोपा के विधायकों के समर्थन को लेकर कांग्रेस की तरफ से भी दावा किया जा रहा था लेकिन बेनीवाल न केवल आज यहां हुई भाजपा की बैठक में शामिल हुए बल्कि मीडिया को भाजपा को समर्थन देने की स्पष्ट जानकारी भी दी।
बेनीवाल ने कांग्रेस पर उनके विधायकों को पक्ष में करने के लिए पैसों का लालच देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक कभी भी लालच में नहीं आने वाले है तथा भाजपा को ही मतदान करेंगे।
उन्होंने राज्य सरकार पर समस्याओं को नहीं सुलझाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का माहौल खत्म होने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।