अजमेर। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 6 व 9 में दाखिले के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए जा रहे है।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेन्ट कर्नल अमित डागर ने बताया कि कक्षा 6 के लिए एक जुलाई 2019 को 10 से 11 वर्ष के बीच के आयु के बालक तथा कक्षा 9 के लिए 13 से 14 की आयु के हो। कक्षा नवम् में प्रवेश के समय आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वर्तमान में 8वीं में अध्ययरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्रा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कार्यालय से सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 तथा एसीएसटी के लिए 300 रूपए में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्रा लेते समय प्राप्तकर्ता के पहचान पत्रा की फोटो प्रति देनी होगी।
प्रिंसीपल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के नाम देय डिमांड ड्राफ्ट से भी आवेदन पत्र मंगवाए जा सकते है। भरे हुए आवेदन पत्रा 15 नवम्बर तक जमा करवाने होंगे।