सबगुरु न्यूज-सिरोही। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सिरोही में आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर मुखातिब होते हुए पूछा कि वो वोटों के लिए और कितना गिरेंगे।
गोगामेड़ी ने आरोप लगाया कि आरक्षण थोपकर अगड़ों को कमजोर किया और अब मध्य प्रदेश में आचार संहिता के नाम पर महाराणा प्रताप की मूर्तियों को भी पोतना शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों को छटी का दूध याद दिलाने का आह्वान किया।
गोगामेड़ी ने कहा कि जिला तहसील स्तर पर राजपूत समाज क्या निर्णय करता है ये स्थानीय स्तर पर तय कर सकते हैं लेकिन 4 नवम्बर को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना इस बात का रुख स्पष्ट करेगी कि आगामी विधानसभा चुनावों में उसकी क्या भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही है कि हम भाजपा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन कोंग्रेस भी ये बताए कि हम उन्हें भी अपना वोट क्यों देवें। हमारी ऐसी कौनसी मांगें वो मानेंगे जिसके कारण हम उन्हें वोट देवें।