अजमेर। रोजगार मेला भर्ती अभियान के चौथे चरण में देश भर में 71,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त अभ्यार्थियों को ये नियुक्ति पत्र जारी किए गए।
अजमेर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने मंडल कार्यालय के पास सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर में अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़, मुख्य कारखाना प्रबंधक एके अबरोल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांशु सरकार, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया तथा अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी, चयनित अभ्यर्थी व उनके परिजन उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में अजमेर से संबंधित आमंत्रित किए गए कुल 232 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिनमे 225 रेलवे व 7 केंद्र सरकार के अन्य विभागों से संबंधित थे। इस चौथे रोजगार मेले के अंतर्गत अजमेर रेल मण्डल व कारखाना के कुल 1726 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है। इस प्रकार के समारोह के रूप मे अपना नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थी अत्यधिक प्रसन्न नजर आए।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी ने युवाओं के लिए भर्ती अभियान रोज़गार मेला के चौथे चरण में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के अवसर बधाई देते हुए कहा कि सभी चयनित युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी मिलने पर उनको एवं परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे लगातार प्रगति कर रहा है। रोजगार व कृषि सहित सभी क्षेत्रों मे विकास नजर आ रहा है।