नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को मतदान करने के बाद कहा कि संघ को पिछले 90 वर्षों से निशाना बनाया जा रहा है लेकिन समाज को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम सब एक हैं और एक रहेंगे।
संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि संघ की आलोचना करना या निशाना बनाना राजनीति है और यह राजनीति का एक हिस्सा है। संवाददाताओं ने भागवत से पूछा कि वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मांग पर कांग्रेस आरएसएस को क्यों निशाना बना रही है। इसके जवाब में भागवत ने कहा यह सब राजनीति है।
भागवत से जब चुनाव परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं है इसलिए वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कि 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित होगा तब सबको पता चल जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलें और मतदान करें।