अजमेर। प्रेम समरसता सौहार्द का पर्व होली के पावन अवसर पर अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन का फाग महोत्सव श्री रसिक रंग महोत्सव 12 मार्च शनिवार को शाम 5:30 बजे से लालगढ़िया पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस उत्सव में दिल्ली से मनीष चौहान, सुशांत वशिष्ठ, शिवम कौशिक, दीपेश सुनेजा, निकुंज देव, केशव चौधरी तथा श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान के रस आचार्य त्रिवेदी ठाकुर जी की फाग लीलाओं का मंचन करेंगे। वृंदावन के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच फूलों की होली खेली जाएगी।
वैश्य समाज महिला समिति की ओर से फाग के सुंदर नृत्य की प्रस्तुति तैयार की गई है। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं व संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिलाध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि भोजन व्यवस्था कमेटी में सूरज नारायण लखोटिया, दिनेश परनामी, चांद शरण अग्रवाल, कमल खंडेलवाल, कमल काबरा, हंसराज अग्रवाल शामिल किए गए है। पंडाल व्यवस्था केजी गोयल, राजेंद्र मित्तल, ओम प्रकाश गर्ग संभालेंगे। स्वागत समिति के सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, विष्णु तापड़िया, मीनू खंडेलवाल रहेंगे।
गिरधारी मंगल, सूरज नारायण लखोटिया, नितिन जैन, शैलेंद्र अग्रवाल, सुकेश खंडेलवाल, ताराचंद महेश्वरी, ज्वाला प्रसाद काकाणी, हंसराज अग्रवाल ने शहर के सभी रसिकजन एवं समाज बंधुओं को उत्सव में भाग लेने की अपील की है।