Rat fever 12 died cases in kerala – बाढ़ के बाद केरल में अब ‘रैट फीवर‘ का खौफ, केरल में अभी लोगों को बाढ़ से राहत मिली भी नहीं थी और लोगों का सामना भी एक नई मुसीबत से हो रहा है रेट नाम से बुखार चल रहा है जो की बहुत खतरनाक है इसके चलते अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, और उसके बाद केरल में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है यह बहुत ही विकट स्थिति है केरल के लोगों की मदद के लिए RSS यानी संघ वह और भी कहीं NGO मदद के लिए आगे खड़े हुए हैं।
अब देखना यह है केरल के लोग इस मुसीबत का किस तरह से सामना कर पाते हैं केरल में लगभग अभी तक 71 लोगों में इस भयंकर बीमारी के लक्षण पाए गए हैं और यह बीमारी बढ़ती ही जा रही है रही जा ही इस बिमारी जानवरों से इंसानों में फैलती है और इस का खतरा बढ़ता हीी जा स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार कोझिकोड जिले में लेप्टोस्पायरोसिस के कारण एक व्यक्तिि की अब तक का सबसे बड़ा मामला है वहांं के अधिकारियों ने बताया की अब तक 13800 लोग अस्पताल मेंं आ चुके जिसमें डेंगू के 11 मामले निकले हैं जबकि 21 मामलों का अभी तक पूरी तरीके से पता नहीं लग पाया है सरकार के बचाव कार्य की कोशिश जारी है केरल के लोगों को अभी संयम से काम लेना पड़ेगा।