कैथल। हरियाणा में कैथल के नागरिक अस्पताल में चूहों ने एक मरीज की टांग कुतर डाली। मरीज अपनी पहली टांग का आपरेशन कराने भर्ती हुआ था।
मांडी सदरन गांव के देवीदयाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह गिरने और पैर में चोट लगने के कारण 25 मई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। तब से वह ऑपरेशन किए जाने का इंतजार कर रहे थे और अब चूहों ने उनकी दूसरी टांग कुतर दी।
उन्हाेंने आरोप लगाया कि अस्पतालकर्मी उनके इस घाव का उपचार भी नहीं कर रहे और यदि संक्रमण फैल गया तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनका ऑपरेशन टालने का कारण डॉक्टर उन्हें हृदयाघात की आशंका बता रहे हैं जबकि उन्हें हृदय संबंधी कोई समस्या नहीं है।
इस बीच अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ सुरेंद्र नैन ने संपर्क करने पर कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे और मरीज का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करवाएंगे। चूहों की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि वह अपने स्टाफ से इस बारे में उचित कदम उठाने का निर्देश देंगे।