अजमेर। सोलथम्बा फरिकेन गणगौर महोत्सव समिति की ओर से सोमवार शाम को बारिश की फुहारों के बीच राठौड बाबा की सवारी शाही ठाठ के साथ निकाली गई। जटाधारी बाबा की सवारी एवं अन्य गणगौर के जोड़े हुए शामिल हुए।
महोत्सव समिति के प्रवक्ता डॉ मुन्ना लाल अग्रवाल ने बताया की राठौर बाबा की सवारी शाम 7 बजे मोदियाना गली से प्रारंभ होकर होली धड़ा, लक्ष्मी चौक, नया बाजार होकर आगरा गेट पहुंची और विश्राम के बाद आगरा गेट नया बाजार घी मंडी होते हुए मोदियाना गली पहुंची। इस दौरान मन्नत मनौती मांगने वालों का उमड़ा हुजूम उमड पडा।
इस अवसर रात्रि को नया बाजार में बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न बैंड सुरीली धुनों की प्रस्तुति दी।
गणगौर महोत्सव समिति के अनुसार 16 अप्रेल को मोदियाना गली में राठौड़ बाबा विराजमान किए जाएंगे और सुबह 7 बजे से मेहंदी एवं लच्छे का वितरण किया गया। मालूम हो कि घसेटी धड़े की गणगौर की सवारी 17 को निकाली जाएगी।
कांग्रेसियों ने किया स्वागत
राठौड़ बाबा की सवारी का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नया बाजार चौपड़ पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, महासचिव शिव कुमार बंसल, अशोक बिंदल, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, कपिल सारस्वत, राजनारायण आसोपा, शक्ति सिंह रलावता, नवल किशोर शर्मा, अनुपम शर्मा, रज्जाक भाटी, लक्ष्मण तोलानी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।