अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम इस बार भी कोरोना नियमों की बाध्यता के चलते स्थानीय पटेल मैदान पर रावण दहन का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेगा।
अजमेर की महापौर बृजलता हाडा ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की ओर से जारी कोरोना नियम की नवीनतम गाइडलाइन में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन पर प्रतिबंध है जिसके चलते हर साल निगम की ओर से होने वाला रावण दहन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष कोरोना नहीं होने की स्थिति में निगम की ओर से दुगने उत्साह और तैयारी के साथ शहर के नागरिकों की जनभावना के अनुरूप दशहरा महोत्सव व रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि निगम की ओर से हर वर्ष इस पर पचास लाख रुपए खर्च किए जाते हैं और एक लाख से ज्यादा जनता पटेल मैदान में रावण दहन की गवाह बनती है।
इस बीच रावण के पुतले बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे कारीगर निराश है क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए पुतले खरीदने वालों का टोटा है। शहर में सौ रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक के पुतले बिक्री के लिए तैयार है।