Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ravi Shankar Prasad calls Sonia, Rahul respond to order of High Court in Herald case - हेराल्ड मामले में भाजपा का सोनिया, राहुल पर तीखा हमला - Sabguru News
होम Breaking हेराल्ड मामले में भाजपा का सोनिया, राहुल पर तीखा हमला

हेराल्ड मामले में भाजपा का सोनिया, राहुल पर तीखा हमला

0
हेराल्ड मामले में भाजपा का सोनिया, राहुल पर तीखा हमला
Ravi Shankar Prasad calls Sonia, Rahul respond to order of High Court in Herald case
Ravi Shankar Prasad calls Sonia, Rahul respond to order of High Court in Herald case
Ravi Shankar Prasad calls Sonia, Rahul respond to order of High Court in Herald case

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने हेराल्ड हाउस के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उन्हेें इस फैसले का जवाब देना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि न्यायालय के आदेश से साफ हो गया है कि नेशनल हेराल्ड के नाम पर कांग्रेस पार्टी के ‘एक परिवार’ द्वारा सार्वजनिक संपत्ति यानी जमीन हड़पी जा रही थी। उन्होंने सवाल किया कि उस भवन से अगर सिर्फ किराया वसूला जा रहा है तो फिर लीज जारी रखने का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर खड़ी लगभग 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति को एक ट्रस्ट बनाकर महज 50 लाख रुपए में एक परिवार की संपत्ति के रूप में कैसे तब्दील किया जा सकता है। देश की सार्वजनिक सम्पत्ति का संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार के लोग दुरुपयोग करते हैं, इस पर न्यायालय की मुहर लगी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कभी ‘दामाद’ कुछ लाख रुपए में सैकड़ों करोड़ की जमीन के मालिक बन जाते हैं तो कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी महज कुछ लाख रुपए में हजारों करोड़ रुपए की सम्पत्ति हथिया लेते हैं। ये कांग्रेस परिवार के घोटाले का नया ‘बिजनेस मॉडल’ है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस पूरे मामले में कांग्रेस ने तथ्यों को छिपाने के लिए कई विरोधाभासी बयान दिए हैं। इससे संबंधित आयकर के एक मामले में गांधी परिवार एक ओर न्यायालय में बताता है कि 2008 में ही नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बंद कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई, वहीं दूसरी ओर जब हेराल्ड हाउस को खाली करने के निर्देश दिए जाते हैं तो यह परिवार कहता है कि विगत कुछ महीनों से इसका प्रकाशन चल रहा है।

मतलब, स्पष्ट है कि गांधी परिवार किसी भी तरह से सम्पत्ति को हथियाना चाहता है जबकि निरीक्षण में पाया गया कि हेराल्ड हाउस में किसी भी प्रकार से अखबार का प्रकाशन नहीं हो रहा और इसका इस्तेमाल दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों में हो रहा है।

प्रसाद ने कहा कि गांधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद आजकल हमसे राफेल विमान सौदे के बारे में पूछते रहते हैं तो अब हम उनसे और सोनिया गांधी से कहते हैं कि कृपया आप उच्च न्यायालय के इस आदेश का जवाब दें। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि किस तरह सरकार की 50,000 करोड़ रुपए की संपत्ति गांधी परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को दी गई।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को हेराल्ड हाउस दो सप्ताह में खाली करने का आदेश दिया था। यह संपत्ति समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड की है। इससे पहले केंद्र सरकार ने लीज की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए नेशनल हेराल्ड के नए मालिक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश दिया था।