Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ravisankar parsad latest statement - रविशंकर प्रसाद ताव में कहा " नोटबंदी देश को बदल दूंगा " - Sabguru News
होम Breaking रविशंकर प्रसाद ताव में कहा ” नोटबंदी देश को बदल दूंगा “

रविशंकर प्रसाद ताव में कहा ” नोटबंदी देश को बदल दूंगा “

0
रविशंकर प्रसाद ताव में कहा ” नोटबंदी देश को बदल दूंगा “
Ravi Shankar said in Prasad Taw "I will change the banquo nation"

अजमेर 28 नवंबर :- केन्द्रीय विधि, न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में नोटबंदी को जायज बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोटबंदी के जरिए हिन्दुस्तान को ईमानदार बनाने में लगे हैं।
श्री प्रसाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इसके जरिए 14 लाख करोड़ रुपए बैंक में जमा हुए हैं, जिस पर टैक्स देना होगा। अब तक आठ हजार करोड़ रुपए टैक्स के रुप में जमा हो चुका हैं। उन्होंने वस्तु सेवा कर GST को एक देश एक टैक्स बहुत ही अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि इससे पूंजी निवेश में भी इजाफा हुआ हैं।

उन्होंने कहा कि विकास दर 7़ 4 प्रतिशत हैं जो आगे आठ प्रतिशत तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि देश को जगाया जाये तो ही जागता है।

उन्होंने राजस्थान के विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना, ह्रदय योजना, प्रसाद योजना के जरिए बड़े काम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई हैं।