Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ravi Shastri paid Rs 2.05 crore as advance payment for three months-रवि शास्त्री को तीन महीने के लिए मिले 2.05 करोड़ - Sabguru News
होम Breaking रवि शास्त्री को तीन महीने के लिए मिले 2.05 करोड़

रवि शास्त्री को तीन महीने के लिए मिले 2.05 करोड़

0
रवि शास्त्री को तीन महीने के लिए मिले 2.05 करोड़
Ravi Shastri paid Rs 2.05 crore as advance payment for three months
Ravi Shastri paid Rs 2.05 crore as advance payment for three months
Ravi Shastri paid Rs 2.05 crore as advance payment for three months

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली समेत राष्ट्रीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को किए गए भुगतान की सूची जारी की है।

इस भुगतान में खिलाड़ियों को केन्द्रीय अनुबंध के तहत मिलने वाली राशि के अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की पुरस्कार राशि भी शामिल है। भारतीय टीम के कोेच शास्त्री को 18-07-2018 से 17-10-2018 की तीन महीने की अवधि के बीच उनकी सेवाओं के लिए 2.5 करोड़ रुपए की एडवांस राशि दी गई है।

शास्त्री 2016 से भारतीय टीम के कोच हैं और उनका अनुबंध इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप 2019 तक है। शास्त्री ने अनिल कुंबले का स्थान लिया था। शास्त्री अब तक के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले भारतीय कोच हैं। शास्त्री को बोर्ड से अनुबंध के तहत करीब 8 करोड़ रुपए मिलते हैं।

बीसीसीआई ने टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए खिलाड़ियों को किए गए भुगतान की सूची भी जारी कर दी गई है। इसके तहत कप्तान विराट को दक्षिण अफ्रीका में खेली गयी एकदिवसीय और टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा आईसीसी पुरस्कार राशि के तहत कुल 1,25,04,964 रुपए का भुगतान किया गया है।

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के अलावा श्रीलंका में हुई निदहास ट्रॉफी के लिए कुल 1,12,80,705 रुपए का भुगतान किया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 1,11,34,726 रुपए का भुगतान किया गया जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जनवरी से मार्च 2018 के बीच 1,12,23,493 रुपए का भुगतान किया गया है।