मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 1-4 से मिली हार के बावजूद टीम का बचाव करते हुए इस दौरे के सकारात्मक पहलू पर ध्यान देने की बात कही है।
शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम में काफी सुधार देखने को मिला है। शास्त्री ने कहा कि सीरीज़ के दौरान टीम ने आसानी से हार नहीं मानी और कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह अच्छे अवसरों को जीत में तब्दील करने में असफल रही है।
एक मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार में शास्त्री ने कहा,“ यह बहुत ही कठिन दौरा था। इस दौरे से हमें कई सबक सीखने होंगे। लाॅर्ड्स टेस्ट को छोड़कर हमारे पास मैच जीतने के मौके थे। लॉर्ड्स टेस्ट हम हारे और नॉटिंघम टेस्ट जीते। सीरीज़ के अन्य तीन टेस्ट मैचों में हमारे पास जीतने के ज्यादा मौके थे।”
शास्त्री ने कहा कि टीम को इस दौरे से बहुत सारी सकारात्मक चीजें सीखनी हाेंगी, लेकिन हमें इस पर ध्यान देना होगा कि हम जीत के इतने करीब आने के बावजूद क्यों चूक गए। हमने इस पर चर्चा की है।