नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली को लगातार खेले जा रहे क्रिकेट से कुछ दूर कर मानसिक रूप से आराम देने के मद्देनज़र एशिया कप में विश्राम दिया गया था।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट को हाल ही में संपन्न हुये एशिया कप में आराम दिया गया था जहां सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुये सातवीं बार भारत काे चैंपियन बनाया था। विराट को यूएई में हुये टूर्नामेंट से बाहर रखने की वजह बताते हुये यहां मंगलवार को शास्त्री ने कहा,“ विराट काे आराम की जरूरत थी। शारीरिक रूप से वह बहुत मजबूत हैं। उन्हें मैदान से बाहर नहीं किया जा सकता है।”
कोच ने कहा,“हम सभी जानते हैं कि जब विराट क्रिकेट खेलते हैं तो वह किस आक्रामकता और तेजी के साथ खेलते हैं। ऐसे में उन्हें शारीरिक से अधिक मानसिक आराम देने की जरूरत थी ताकि जब वह वापसी करें तो तरो ताजा होकर आयें।” शास्त्री ने गल्फ न्यूज़ को दिये बयान में कहा,“ हमने जैसे विराट को आराम दिया है वैसे ही हम बाकी खिलाड़ियों को भी आराम देंगे। हमें लगभग सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा करना होगा। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम टीम में नियमित चाहते हैं और इसके लिये उन्हें उर्जावान बनाये रखना जरूरी है।”
विराट अब बुधवार से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने जा रही दो मैचों की सीरीज़ से फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे और 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। पहला मैच राजकोट में होगा। हालांकि सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। उनके बजाय पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गयी है जबकि तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर और बुमराह को सीरीज़ में आराम दिया गया है।