नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच विकेट की हार झेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन पर इस मैच में धीमे ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल-12 में यह चौथा मौका है जब किसी टीम के कप्तान पर धीमे ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी धीमे ओवर रेट के चलते जुर्माना लग चुका है।
पंजाब ने रविवार को दिल्ली में खेला गया यह मैच पांच विकेट से गंवाया था। आईपीएल ने एक बयान में कहा कहा कि धीमे ओवर रेट से सम्बंधित आचार सहिंता के उल्लंघन का पंजाब का यह पहला मामला था इसलिए अश्विन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अश्विन अब अगर दोबारा ऐसा करते हैं, तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।