Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ravichandran Ashwin said that I will match every player outside the crease in IPL - Sabguru News
होम Sports Cricket अश्विन का विवादित बयान- IPL में क्रीज के बाहर हर खिलाड़ी को मांकड़िंग करूंगा

अश्विन का विवादित बयान- IPL में क्रीज के बाहर हर खिलाड़ी को मांकड़िंग करूंगा

0
अश्विन का विवादित बयान- IPL में क्रीज के बाहर हर खिलाड़ी को मांकड़िंग करूंगा
Ravichandran Ashwin said that I will match every player outside the crease in IPL
Ravichandran Ashwin said that I will match every player outside the crease in IPL
Ravichandran Ashwin said that I will match every player outside the crease in IPL

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण में क्रीज़ से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी को मांकडिंग आउट करने में हिचकिचाएंगे नहीं।

अश्विन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने एक प्रशंसक द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में यह बात कही। अश्विन ने फैन्स द्वारा पूछे जा रहे सवालों के दौरान एक प्रशंसक के सवाल कि इस आईपीएल वह किस बल्लेबाज़ को मांकड़िंग आउट करेंगे, का जवाब देते हुये कहा,“ वह हर बल्लेबाज़ जो क्रीज़ के बाहर होगा।”

भारतीय अनुभवी स्पिनर ने आईपीएल के पिछले संस्करण में जोस बटलर को क्रीज़ से बाहर जाने पर आउट किया था। किसी खिलाड़ी को मांकड़िंग आउट करना आमतौर पर खेल भावना के अनुरूप नहीं माना जाता, लेकिन यह नियमों के अनुरूप निश्चित ही है, जिसे लेकर अश्विन को कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ा था।

अश्विन आईपीएल के पिछले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। उन्होंने एक मैच में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बटलर को उस समय आउट किया था जब वह गेंदबाज़ी करने के लिये जा रहे थे। इस घटना के बाद अश्विन के कदम को लेकर बंटे हुये बयान देखने को मिले थे।

हालांकि अश्विन ने इसे लेकर माफी नहीं मांगी थी और यह दिलचस्प है कि उन्होंने इस कदम पर अभी भी अपना यही रूख बरकरार रखा है। अश्विन को आईपीएल से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब से खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।