Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Success of Hindi Song YAAD HAI by Ravindra Upadhyay - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood मशहूर सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने अपने नए एलबम ‘याद है’ की सक्सेस जयपुर से की शेयर

मशहूर सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने अपने नए एलबम ‘याद है’ की सक्सेस जयपुर से की शेयर

0
मशहूर सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने अपने नए एलबम ‘याद है’ की सक्सेस जयपुर से की शेयर
ravindra upadhyay share success of new album yaad hai in jaipur
ravindra upadhyay share success of new album yaad hai in jaipur
ravindra upadhyay share success of new album yaad hai in jaipur

जयपुर। संगीत की दुनियां में प्राइवेट एल्बम और गीतों का ज़माना नया तो नहीं है, लेकिन फिर भी हम यह कह सकते हैं कि कोई भी गीत, धुन, शब्द और फिल्मांकन की नजर से अच्छा है तो पब्लिक उसे सुनती जरूर है।

ऐसा ही एक गीत है ‘याद है..’ जो जयपुर शहर के अपने कलाकारों ने मिल कर बनाया है, खूब तारीफ़ पा रहा है। गीत लिखा है वरदान भल्ला ने, संगीत दिया है शेफाली सक्सेना एवं स्वर है रविंद्र उपाध्याय और ऋषिता रेवाडिया के ओर कैमरा और डायरेक्शन है विक्की रावत और ऋषि शर्मा का।

गीत का थीम पुरानी यादों पर आधारित है, जब प्रेमी कुछ पाने की चाहत में सब कुछ छोड़कर चला जाता है और वापस लौटने पर पुरानी याद अपनी प्रेमिका को याद दिलाना चाहता है। ये एक दर्द भरा गीत है। प्रोड्यूस किया है एंजेल्स अकेडमी ने और रिलीज़ किया है मोक्ष कंपनी ने।

याद है … गीत में रविन्द्र उपाध्याय पहली बार स्क्रीन पर एक्टिंग करते नज़र आये है । इससे पहले गायक के तौर पर उन्हें स्क्रीन पर देखा है । रविन्द्र का कहना है कि अपने शहर के नए क्रिएटिव बच्चों का आइडिया था जिसे उन्होंने माना और अच्छा अनुभव है । ये गीत ज़िन्दगी की पुरानी यादों से जुड़ा गीत है जहां मोहब्बत का दर्द है।

ऋतिशा जो इस गाने में स्क्रीन पे नज़र आ रही है आवाज़ भी उन्हीं की है । वो राजस्थान की ओपेरा सिंगर है जो ओपेरा स्टाइल को राजस्थान में प्रचिलित करना चाहती है । और इसमें उनका साथ निभा रही है शेफाली सक्सेना जो साउंड इंजीनियर है और इस गीत का संगीत शेफाली ने दिया है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindra Upadhyay (@iamrupadhyay) on

याद है .. एक गीत जो जयपुर शहर के अपने कलाकारों ने मिल कर बनाया है, खूब तारीफ़ पा रहा है संगीत दिया है शेफाली सक्सेना एवं स्वर है रविंद्र उपाध्याय और ऋतिशा रेवाडिया के ये गीत अपने आप में एक नया एक्सपेरिमेंट है जो जयपुर में किया गया है ।