Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ravishankar Prasad attack Congress on Arunachal violence - रविशंकर प्रसाद ने अरूणाचल हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार ठहराया - Sabguru News
होम Delhi रविशंकर प्रसाद ने अरूणाचल हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार ठहराया

रविशंकर प्रसाद ने अरूणाचल हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार ठहराया

0
रविशंकर प्रसाद ने अरूणाचल हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार ठहराया
Ravishankar Prasad attack Congress on Arunachal violence
Ravishankar Prasad attack Congress on Arunachal violence
Ravishankar Prasad attack Congress on Arunachal violence

नयी दिल्ली । केन्द्रीय विधि एवं न्याय मामलों के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे अरूणाचल प्रदेश में हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कुछ लोग पूर्वाेत्तर राज्यों में हमारे शासन से ‘नाखुश’ हैं।

प्रसाद ने अरूणाचल में कानून और व्यवस्था की गिरती स्थिति के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा,“सुरक्षा बल सभी अावश्यक कदम उठा रहे हैं तथा समुचित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा,“यह तथ्य है कि भाजपा कई पूर्वाेत्तर राज्यों में शासन कर रही है कुछ लोग इस पर नाराजगी व्यक्त और हिंसा पैदा कर रहे हैं। आज पूरा देश पूर्वाेत्तर के लोगों के साथ खड़ा है।”

अरूणाचल की राजधानी में कर्फ्यू लागू किया गया है तथा स्थिति को देखते हुए इसे बुधवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अरुणाचल में स्थायी निवास प्रमाण पत्र (पीआरसी) जारी करने के विरोध में हुई हिंसा के बाद अब इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है और सत्ताधारी भाजपा तथा विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हिंसा के दौरान कम से कम तीन लोग मारे जा चुके हैं।

राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि पीआरसी जारी करने के संबंध में फिलहाल कोई कदम नहीं उठाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने कहा,“अरूणाचल सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सरकार पीआरसी मामले पर आगे कोई कदम नहीं उठाएगी। इसलिए मुझे शांति कायम होने की उम्मीद है।”

एक अन्य पड़ोसी राज्य नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने ट्वीट किया,“मुझे उम्मीद है कि अरूणाचल में शांति और आक्रोश समाप्त होगा। हम राज्य के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं तथा समाज के सभी वर्गाें में शांति एवं सदभाव की प्रार्थना करते हैं।”