अजमेर। सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा सम्पन्न होने के बाद आए प्रथम रविवार को राजगढ़ धाम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने अलसुबह सर्वप्रथम चक्की वाले बाबा के मंदिर, बाबा भैरव व मां कालिका एवं सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना करते हुए देश-प्रदेश के समस्त श्रद्धालुओं के लिए खुशहाली की कामना की।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने नशा मुक्ति व कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है, नशा समस्त बुराईयों की जड़ है। नशे का त्याग करना चाहिए। राजस्थान ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश को भिक्षावृति मुक्त देश बनाने के लिए सभी को संकल्प दिलवाया।
अविनाश सेन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से रात्रि विश्राम के साथ चाय की व्यवस्था भी की गई। ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव एवं कांग्रेस प्रभारी राजस्थान डा धीरज देसाई, सुमन सेन ने राजगढ़ धाम पर पहुंच कर बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज का आशिर्वाद लिया।
धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए घण्टों इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा की।
रविवार को धाम पर ठिकाना राजगढ के प्रेम सिंह गौड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन के साथ दिलीप राठी, कैलाश सेन, कमल शर्मा, पदम जैन, कुलदीप, सलीम आदि भी मौजूद रहे।