Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रावत-राजपूत समुदाय का अधिवेशन संपन्न, महासभा के भवन का शिलान्यास - Sabguru News
होम Rajasthan Banswara रावत-राजपूत समुदाय का अधिवेशन संपन्न, महासभा के भवन का शिलान्यास

रावत-राजपूत समुदाय का अधिवेशन संपन्न, महासभा के भवन का शिलान्यास

0
रावत-राजपूत समुदाय का अधिवेशन संपन्न, महासभा के भवन का शिलान्यास

भीलवाडा। राजस्थान रावत-राजपूत महासभा शाखा सभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय विशेष अधिवेशन एवं भवन शिलान्यास कार्यक्रम देवनारायण सर्कल पटेल नगर में रविवार को महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत के मुख्य आतिथ्य तथा शाखा सभा अध्यक्ष पटवारी भंवरसिंह टॉडगढ़ की अध्यक्षता में हुआ।

विशिष्ट अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत मण्डावर , प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोटसिंह गहलोत, पीसांगन प्रधान अशोक सिंह गोवलिया, रावत सेना संस्थापक महेंद्र सिंह अतीतमंड, अजमेरा महासभा संरक्षक ज्ञानसिंह रावत, पुर्व जिपस एडवोकेट राजेन्द्र सिंह नोलखा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी आशापुरा माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया तथा गोदावरी पंवार एंड पार्टी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत भीलवाड़ा शाखा सभा के लाखन सिंह, कमांडो नेना सिंह, गिरधारी सिंह पंवार, अमरपालसिंह बरार, हुकम सिंह आपावत, बलवीर सिंह बाँसाबारी, सहकारी अधिकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रेमसिंह ने किया।

महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह सुजावत में संबोधित करते हुए कहा कि रावत राजपूत समाज के गौरव और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान के आदर्शों पर चलना होगा। समाज की एकता के लिये मनमुटाव दूर करने होंगे। समाज के भवन निर्माण से सुविधाएं मिलेंगी। शाखा सभा अध्यक्ष भंवर सिंह टॉडगढ़ ने स्वागत उद्बोधन देते हुए शाखा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए लेखा-जोखा पेश किया। महासभा प्रवक्ता लाखन सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन प्रदेश महामंत्री चैनसिंह गहलोत व प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई ने किया।

समाज के भवन का किया शिलान्यास जल्द बनेगा विशाल भवन

रावत-राजपूत समाज का विशाल भवन तैयार करने हेतु समाज के प्रबुद्ध जनों ने शिलान्यास किया। इस हेतु दानदाताओं ने एक से बढ़कर एक घोषणा की। समारोह में 21 लाख से अधिक रुपए की घोषणाएं हुई। जिसमें सांसद सुभाष बेहड़िया , अजमेर संभाग व सर्कल सभा ब्यावर ने 5 लाख, तेज सिंह मावला 2 लाख, बदनोर संभाग 1 लाख , तुलसी देवी मोट सिंह गहलोत ने एक लाख 2 हजार रुपए, प्रवक्ता लाखन सिंह सुजावत, शिवराजसिंह आडावाला 61 हजार, भंवर सिंह टॉडगढ़, कमांडो नैनासिंह , मेजर वेनसिंह, मदन सिंह बड़ाछ , प्रेमसिंह लादुवास, कैलाश सिंह रेल का बाडिया, राजू सिंह झूठो का बाडिया, मदन सिंह बग्गड़, सर्कल अध्यक्ष मातृकुंडिया, रावत सेना, लक्ष्मण सिंह के 51 हजार रुपये, देवीसिंह टॉडगढ़, हवलदार मोहनसिंह सिरोला मण्डावर, गाजीसिंह अंटाली , राजेन्द्र सिंह भगवानपुरा, संस्कार क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी, रघुवीर सिंह रेल का बाडिया, नारायणसिंह डाँसरिया, डूंगर सिंह बरार, रणजीत सिंह फुलदोह, अशोक सिंह गोवलिया ने 21 हजार दिए। शिवसिंह बड़ाछ ने एक पट्टी ट्रक को घोषणा की। सुजावत समाज की ओर से सुजावत कक्ष बनाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त 500 से अधिक रावत- राजपूत सरदारों ने घोषणाएं भी की।

इन्होंने की शिरकत

समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह आडावाला, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष एडवोकेट टीकम सिंह, पुर्व युवा अध्यक्ष डूंगर सिंह कोटडा, मीडिया संयोजक जसवंत सिंह मण्डावर, शिक्षक नेता मोहन सिंह भूरियाखेड़ा, शिव सिंह बड़ाछ, भंवर सिंह बदनोर, गिरधारी सिंह पंवार, गणपत सिंह हुरड़ा, हीरा सिंह भादसी, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक भरत सिंह रावत, नारायण सिंह धुकलपुरा, पटवारी मिठू सिंह मण्डावर, पूरण सिंह डूंगावत, गिरधारी सिंह मेगावत, रोडसिंह, सूरत शाखा अध्यक्ष गणेश सिंह समेत भीम, देवगढ़, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, रायपुर, अजमेर, पुष्कर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सूरत, बड़ौदा, बंगलोर, दिल्ली, राजकोट समेत देश प्रदेश के हजारों रावत राजपूत सरदार उपस्तिथ थे।