राजसमंद। राजस्थान रावत राजपूत महासभा के सानिध्य तथा रावत- राजपूत देवावत वंशज के सहयोग से बेलपना माता मंदिर प्रांगण कोट किराना में 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में नरवर-दिवेर क्षेत्र रावत राजपूत समाज के 41 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे।
महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी रावत मण्डावर, वरिष्ठ महामंत्री बलवंत सिंह भाटी, प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष एडवोकेट टीकम सिंह, बेलपना माता समिति अध्यक्ष दुर्गासिंह चौहान तथा स्थानीय विवाह समिति अध्यक्ष परमेश्वर सिंह सीरमा, संयोजक घनश्यामसिंह के सान्निध्य में सम्मेलन का आयोजन होगा।
विशाल पांडाल सजाया, तैयारियां जोरों से
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर विशाल पांडाल सजाया गया है। देवावत वंशज की ओर से तैयार की गई विशाल सराय में पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा की जाएगी। भोजन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। देवावत वंश के पांच गांव के दादा डूंगाजी की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा।
विवाह स्थल आयोजन से करीब 5 किलोमीटर दूर कोट गांव से वर-वधूओं को घोड़े एवं विभिन्न वाहनों पर बिठाकर बंदोली निकाली जाएगी। इसके लिए गांव में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं साथ ही पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई है। बेल पन्ना माता समिति अध्यक्ष दुर्गा सिंह चौहान ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामूहिक विवाह के साथ समाज के भवन का उद्घाटन तथा दादाजी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।
सांसद दिया कुमारी करेगी शिरकत
सम्मेलन में राजसमंद सांसद राजकुमारी दिया कुमारी शिरकत करेगी। इसके अतिरिक्त जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व महासभा अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह, चतर सिंह आदि गणमान्य जन का आगमन होगा। रावत राजपूत समाज के धर्मगुरु पुना रावल आयस महाराज, बख्तावर आयस महाराज, महेंद्र पुरी आयस महाराज का सान्निध्य मिलेगा।