शिवगंज। शिवगंज पंचायत समिति क्षेत्र में इस सोमवार को एक हजार लोगों को मनरेगा में रोजगार दे दिया जाएगा। ये जानकारी शिवगंज बीडीओ प्रमोद दवे ने रविवार को स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा द्वारा आयोजित बैठक में दी।
दवे ने बैठक में बताया कि इस सप्ताह तक 5-6 हजार को रोजगार से जोड़ दिया जाएगा। बैठक में विधायक संयम लोढा ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की स्वीकृति की पालना में ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रोजगार प्रदान करने के लिए सोमवार से महा नरेगा के कार्य शुरू करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु श्रमिकों के बीच न्यूनतम एक मीटर दूरी सुनिश्चित करें और कार्यस्थल पर साबुन एवं पानी की व्यवस्था करे। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उपखंड अधिकारी भागीरथ जाट ने शिवगंज तहसील में कोराना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और कहा कि करीब 6 हजार लोगो को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। करीब 200 जरूरतमंद लोगो के नाम प्राप्त हुए उन्हें जोड दिया जाएगा। लोढा ने शिवगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को डिलवरी न करवाकर आगे रेफर करने की शिकायते आने के संबंध में नाराजगी प्रकट की।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 12 दिन में शिवगंज अस्पताल में 18 डिलवरी की गई है इस पर लोढा ने कहा कि शिवगंज में हर माह 150 डिलवरी का औसत रहता है। अतः अस्पताल की व्यवस्था को व्यक्तिगत ध्यान देकर ठीक करे। एक महिला चिकित्सक शिवगंज अस्पताल में और लगा दी गई है। शिवगंज तहसील की पेयजल व्यवस्था के संबंध में अभियंताओं ने बताया कि गर्मियों में पेयजल व्यवस्था के लिए शिवगंज नगर हेतु 96 लाख रूपये व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 3 करोड 15 लाख की योजना बनाकर अधीक्षण अभियंता सिरोही के माध्यम से जोधपुर भेज दी गई है। शिवगंज नगर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए किये गये प्रयासों से अवगत कराया। जिला कलक्टर के समक्ष 1 अप्रैल से 9 गांवो में टैंकर शुरू करने का निर्णय होने के बाद भी इन्हें शुरू नही करने के सवाल पर सहायक अभियंता ने बताया कि दो गांवो में टैंकर शुरू कर दिये गये है और शेष 7 गांवो में भी सोमवार से शुरू कर दिये जाएंगे। लोढा ने उपखंड अधिकारी से कहा कि करीब 1 दर्जन अन्य गांवो में भी पानी की अधिक दिक्कत है अतः वहां भी टैंकर शुरू किये जाये।
उपखंड अधिकारी भागीरथ जाट ने बनाये गये एवं शुरू किये गये आईसोलेशन वार्ड की जानकारी विधायक लोढा को दी। अधिशासी अधिकारी अरूण शर्मा ने नगर में वितरित किये जा रहे भोजन पैकेट के संबंध में जानकारी दी।
विधायक लोढा ने बिजली विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में हो रही कटौती के संबंध में सहायक अभियंता को पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी समुचित आपूर्ति की जा रही है। थोडी तकनीकी खराबी आयी थी उसे सुधार दी गई है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची भी मौजूद रहे।