Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1000 का नोट फिर चलाने की बात ‘अटकलबाजी’: आरबीआई गवर्नर - Sabguru News
होम Breaking 1000 का नोट फिर चलाने की बात ‘अटकलबाजी’: आरबीआई गवर्नर

1000 का नोट फिर चलाने की बात ‘अटकलबाजी’: आरबीआई गवर्नर

0
1000 का नोट फिर चलाने की बात ‘अटकलबाजी’: आरबीआई गवर्नर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक हजार रुपए मूल्य का नोट फिर चलन में फिर लाए जाने की चर्चाओं को अटकलबाजी बताया है, साथ ही यह भी कहा कि 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के निर्णय का अर्थव्यवस्था पर कोई खास असर नहीं होगा।

आरबीआई गवर्नर ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में एक हजार रुपए का नोट फिर शुरू करने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह अटकलबाजी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

आरबीआई की स्वच्छ बैंक नोट नीति के तहत दो हजार रुपए का नोट वापस लेने की घोषणा के बाद से कुछ हलकों में चर्चा है कि केंद्रीय बैंक 1000 रुपए का नोट फिर चलन में लाया जा सकता है। हजार रुपए का नोट आठ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी में चलन से बाहर कर दिया गया था। उसी समय 2000 का नया नोट चलन में आया था। इसे अब लोग 23 मई 2023 से बैंकों के माध्यम से बदलवा या खातों में जमा करा सकते हैं।

दास ने 2000 रुपए का नोट वापस लेने के कदम को केंद्रीय बैंक की मुद्राप्रबंधन व्यवस्था के तहत की गई एक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद कितने नोट वापस आएंगे, यह समयावधि खत्म होने के बाद ही सही-सही पता लगेगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी की 30 सितंबर 2023 तक बाजार में पड़े दो हजार रुपए मूल्य के अधिकांश नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि चलन से वापस लिए जाने के इस निर्णय के बावजूद ये नोट विधिमान्य मुद्रा बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय का अर्थव्यवस्था पर बहुत सीमित प्रभाव होगा, क्योंकि इस समय बाजार में पड़े दो हजार रुपए के नोट कुल करेंसी के 10.8 प्रतिशत के बराबर ही है।

बैंकों को पर्याप्त सुविधाएं रखने की सलाह

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन से वापस लिए गए दो हजार रुपए के नोट को बदलने के लिए बैंकों को पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

आरबीआई ने इस संबंध में गत 19 मई को जारी आदेश में कहा था कि पहल की तरह की लोगों के लिए दो हजार रुपए के नोट बदलने की व्यवस्था होगी। बैंकों को गरमी के मौसम को देखते हुए शेडेड प्रतीक्षालय, पेयजल और आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। बैंकों को दैनिक आधार पर दो हजार रुपए के बदले गए नोट और जमा किए गए नोटों की जानकारी निर्धारित फॉर्म में भरकर रखनी होगी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने गत 19 मई को दो हजार रुपए के नोट को प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी। हालांकि ये नोट वैध बने रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा या बदले जा सकेंगे। एक बार में 20 हजार रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नोट कल से बदले जा सकेंगे।