आपने से कई लोगों के पास आरबीआई की तरफ से क्रेडिट कार्ड को लेकर एक मैसेज आ रहा होगा कुछ के पास यह मैसेज पहुंच भी चुका है और कई उपभोक्ताओं के पास यह पहुंचने वाला है।
“As per RBI mandate, Domestic Contactless usage for SBI Credit Card ending 7777 will be deactivated by 16Mar20.To keep feature active SMS DOMCON 8087 to 5676791”
इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड के आखिरी के 4 डिजिट होते हैं और साथ में इसकी डीएक्टीवेशन डेट भी लिखी होती है और यदि आपके पास भी इस प्रकार का मैसेज आया है और आप इस मैसेज को लेकर परेशान हैं कि आखिर इसमें आपको क्या करना है तो आपको बता दें यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो कि वाईफाई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
(WIFI) वाई फाई क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?
वाईफाई क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सर्विस होती है जिसमें कि आपको बिना किसी पासवर्ड के ही अमाउंट पेय करने की सुविधा मिलती है लेकिन इस सर्विस के चलते कई फ्रॉड भी सामने आए हैं लेकिन आमतौर पर यह फ्रॉड उपभोक्ता की लापरवाही से ही होते हैं।
RBI के नए नियम के चलते WIFI CREDIT CARD PAYMENT सुविधा बंद
यदि इस प्रकार की सर्विस को आप नहीं रखना चाहते तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपके दिए गए मैसेज में डी एक्टिवेशन की तारीख के अनुसार यह अपने आप बंद हो जाएगी लेकिन यदि आप वाईफाई पेमेंट प्रोसेस सर्विस रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक मैसेज करना है जो कि आपको दिए गए मैसेज के इंस्ट्रक्शन में साफ-साफ लिखा हुआ है
Active and Inactive Credit Card Wifi Payment options.
“KEEP FEATURE ACTIVE SMS “DOMCON XXXX” TO 567691″
यहाँ पर XXXX का मतलब आपके क्रेडिट कार्ड के आखरी के चार डिजिट हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात भी कर सकते हैं 18601801290 आपको बता दें टोल फ्री नंबर एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए यदि अन्य प्रोवाइडर का आप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कृपया अपने नजदीकी क्रेडिट कार्ड कार्यालय में संपर्क करें।