Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RBI monetary policy Key points in hindi - रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें - Sabguru News
होम Business रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें

0
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मुख्य बातें
RBI monetary policy Key points in hindi
RBI monetary policy Key points in hindi
RBI monetary policy Key points in hindi

मुंबई । रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की गुरुवार को संपन्न तीन दिवसीय छठी द्विमासिक बैठक में नीतिगत दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती की गयी।

समिति द्वारा लिये गये निर्णयों की मुख्य बातें इस प्रकार है:-
रेपाे दर 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत
रिवर्स रेपाे दर 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.0 प्रतिशत
बैंक दर 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत
मार्जिनल स्टैंडिंग फैसेलिटी (एमएसएफ) 7.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत
नकद आरक्षित अनुपात चार प्रतिशत यथावत
वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) 19.25 प्रतिशत
चालू वित्त वर्ष के विकास अनुमान को कम कर 7.2 प्रतिशत किया
अगले वित्त वर्ष में विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान
समिति की अगली और अगले वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक बैठक दो से चार अप्रैल तक