नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक में बुधवार से खाताधारक के लिए दैनिक पच्चीस हजार रुपए निकासी सीमा तय की है।
यह निकासी सीमा आज शाम छह बजे से प्रभावी हो गई है और एक माह तक अर्थात 16 दिसंबर तक लगाई गई है। इस अवधि में बैंक के ग्राहक रोजाना अधिकतम 25 हजार रुपए की ही निकासी कर पाएंगे।
वित्त मंत्रालय के अनुसार हालांकि कुछ खास शर्तों जैसे इलाज, उच्च शिक्षा के लिए फीस जमा करने और शादी आदि के लिए जमाकर्ता रिजर्व बैंक की अनुमति से 25 हजार रुपए से अधिक की निकासी भी कर सकेंगे। रिजर्व बैंक की अनुशंसा पर यह कदम उठाया गया है।