Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोणार्क के सूर्यमंदिर युक्त 10 रुपए का नोट आएगा - Sabguru News
होम Breaking कोणार्क के सूर्यमंदिर युक्त 10 रुपए का नोट आएगा

कोणार्क के सूर्यमंदिर युक्त 10 रुपए का नोट आएगा

0
कोणार्क के सूर्यमंदिर युक्त 10 रुपए का नोट आएगा
RBI to issue new Rs 10 notes with Konark Sun Temple motif
RBI to issue new Rs 10 notes with Konark Sun Temple motif
RBI to issue new Rs 10 notes with Konark Sun Temple motif

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को दस रुपए के नए नोट शीघ्र चलन में लाने की घोषणा की। आरबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक महात्मा गांधी सीरीज में डिजाइन किए जाने वाले दस रुपए के नए नोट चॉकलेटी बादामी रंग के होंगे और नोट के पक्ष में ओडिशा के कोणार्क सूर्यमंदिर का चित्र होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर युक्त महात्मा गांधी सीरीज के दस रुपए के नये नोट जल्द ही रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए जाएंगे।

आरबीआई ने कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से पहले की सीरीज में जारी 10 रुपए के सारे बैंक नोट वैध मुद्रा के रूप में रहेंगे।

नए नोट की खासियत यह है कि इनमें नोट के नंबर पैनल पर नंबर का आकार बायीं ओर से दायीं ओर बड़ा बनता जाएगा।

पिछले साल मार्च में आरबीआई ने महात्मा गांधी सीरीज में 10 रुपए के नोट जारी करने की योजना की घोषणा की थी। इससे पहले 10 रुपए के नोट के डिजाइन में 2005 में परिवर्तन किया गया था।

वर्ष 2016 के नवंबर में उच्च मूल्य के करेंसी नोट को चलन से बाहर करने यानी विमुद्रीकरण के बाद आरबीआई ने 2,000 रुपए और 500 रुपए के नए डिजाइन में नोट जारी किए थे।

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से नोटबंदी के कदम उठाए जाने पर निम्न मूल्य के करेंसी नोटों की तादाद चलन में ज्यादा करने से पिछले वित्त वर्ष में बैंक नोटों का परिमाण 11.1 फीसदी बढ़ गया।