जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 की 10वीं और 12वीं परीक्षा तिथि घोषणा करने की तैयारी में लगा हुआ है। राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षाओं की समय सारणी 25 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा। यह समय सारणी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जो छात्र/छात्राएं राजस्थान बोर्ड की 10वी या 12वीं परीक्षाओं में शामिल होने जा रहें हैं वे अपनी कक्षा से संबंधित परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी संभावना है कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 मार्च 2020 से प्रारंभ हो सकती है।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले फरवरी में होने की संभावना थी—
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने पिछले वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 मार्च 2019 से और कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 मार्च 2019 से प्रारंभ करवायी थी। यहां हम आपको बता दें कि पहले यह परीक्षाएं फरवरी में होने की कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन पिछले दिनों और राज्य शिक्षा मंत्री ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च में कराने की घोषणा की थी। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 20 लाख से अधिक छात्र/छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 9 लाख के करीब छात्र उपस्थित हुए, जबकि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्र शामिल हुए थे।
राज्य का पिछले वर्ष का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा था—
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 79.85 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीँ 12 वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में 92.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि कक्षा 12वीं के वाणिज्य वर्ग में 91. 46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। राजस्थान बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय माध्यमिक स्कूलों का सत्र सही करने में लगा हुआ है। बोर्ड चाहता है कि परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से हो और परिणाम भी जल्द आए, ताकि अगला सेशन समय से सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार