अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने आज स्पष्ट कर दिया कि बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं तय समय के अनुसार छह मई को ही होंगी जबकि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 20 जून को आयोजित कराई जाएगी।
अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर अध्यक्ष तथा रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि परीक्षाएं तय समय पर होंगी।
जिन जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा कोविड वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं ऐसे जिलों में सीनियर सेकेंडरी स्तर की सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि स्थगित प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाओं के बाद कराई जाएगी। ऐसे जिले जहां विद्यालय बंद नहीं है वहां प्रायोगिक परीक्षाएं कोविड 19 नियमों के तहत समय पर ही आयोजित होगी।
उन्होंने अभिभावकों तथा परीक्षार्थियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए अधिकृत जानकारी के लिए बोर्ड और रीट वेबसाइट की सूचनाओं पर ही ध्यान देने की बात कही है।