अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित दसवीं की परीक्षा में बालिकाओं ने फिर बाजी मारी है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अजमेर में 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया।
इसके अनुसार दसवीं के परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के समान कुल 79.85 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में एकबार फिर बालिकाओं ने बाजी मार ली है। लड़कियों का परिणाम 80.35 और लड़कों का परिणाम 79.45 प्रतिशत रहा।
परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 88 हजार 241 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। यह परीक्षा 14 से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। फिलहाल बोर्ड की ओर से मैरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।
बोर्ड की ओर से आयोजित माध्यमिक (व्यवासायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया। इसके अनुसार परिणाम 89.85 फीसदी रहा जो गतवर्ष के बराबर ही है। इस परीक्षा के लिए 34460 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे।
एक अन्य प्रवेशिका का परिणाम भी घोषित किया गया जिसका कुल परिणाम 61.01 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा के लिए 6924 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे जिसमें से 6711 ने परीक्षा दी थी।
अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और बोर्ड के प्रशासक और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल के अलावा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी भी उपस्थित रही।