अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए।
अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कांफ़्रेस हाल में ठीक 12.15 बजे परिणाम जारी किए। सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा। जोकि गत वर्षों की तुलना में बेहतर रहा।
उन्होंने बताया कि छह लाख 16 हजार से ज्यादा सफल परीक्षार्थियों में 97.21 प्रतिशत छात्राएं तथा 95.44 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। इस तरह यहां छात्राओं का परीक्षा परिणाम छात्रों की अपेक्षा बेहतर रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम 94.99 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे लेकिन 3994 ही प्रविष्ट हुए। परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए है।
बोर्ड प्रशासक मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सैकेंडरी परीक्षा परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाने की बात कही। इस दौरान बोर्ड सचिव मेघना चौधरी भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि बोर्ड गत हफ्ते सीनियर सेकेंडरी विज्ञान एवं वाणिज्य के परिणाम घोषित कर चुका है। परिणाम की मैरिट सूची नहीँ बनाई जा रही।