अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड से संबद्ध राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के पात्रता प्रमाणपत्र विद्यालय स्तर पर ही जारी किए जाएं।
बोर्ड़ के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा के अनुसार बोर्ड प्रबंधन ने दोनों बोर्डों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे पात्रता प्रमाणपत्र बनवाने हेतु अजमेर मुख्यालय नहीं आए और सीधे अपने विद्यालय प्रधान से ही संपर्क करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2016 से ही पात्रता प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार विद्यालय प्रधानों को दे रखा है।