Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RBSE Supplementary examinations will be held from August 1 to 3-राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षाएं एक से तीन अगस्त के बीच होगी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षाएं एक से तीन अगस्त के बीच होगी

राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षाएं एक से तीन अगस्त के बीच होगी

0
राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षाएं एक से तीन अगस्त के बीच होगी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की पूरक परीक्षाएं आगामी एक से तीन अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।

बोर्ड के आधिकारिक सू्त्रों के अनुसार पूरक परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बोर्ड 10वीं, 12वीं, प्रवेशिका तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2019 के परीणाम समय से पहले जारी कर चुका है।

किसी परीक्षार्थी का एक विषय के पीछे साल खराब न हो इसके चलते नियमानुसार परम्परागत तरीकें से पूरक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसकी तैयारी बोर्ड प्रबंधन ने शुरू कर दी है। एक अगस्त से प्रारंभ होने वाली पूरक परीक्षा में एक लाख 15 हजार 680 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

सैकण्डरी के लिए 81 हजार 22, हायर सैकण्डरी कला के लिए 27 हजार 05, विज्ञान के लिए 4 हजार 697, तथा वाणिज्य विषय के लिए एक हजार 764 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह प्रवेशिका में 978 एवं वरिष्ठ उपाध्याय में 214 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।