जयपुर । राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (आरएसएससी) के बीच पिछले एक वर्ष से लंबित समझौते (एमओयू) पर आखिरकार आज हस्ताक्षर हो गये।
आरसीए संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर के अनुसार यह एमओयू पांच साल के लिए हुआ है, जिसके तहत सवाईमान सिंह स्टेडियम के क्रिकेट मैदान एवं पैवेलियन का रखरखाव और विकास आरसीए करेगा। स्टेडियम में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एवं आईपीएल मैचों के लिए आरसीए आरएसएससी को प्रति मैच बीस लाख रुपए देगा। इसी तरह अन्य मैचों के लिए आरसीए को आरएसएससी को पचास लाख रुपए देने होंगे। इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी तथा आरसीए के पदाधिकारी एवं आरएसएससी अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि आरसीए एवं आरएसएससी के बीच यह समझौता गत वर्ष फरवरी में समाप्त हो गया था बाद में तत्कालीन राज्य सरकार ने इसे आखरी आईपीएल मैच तक इसे बढा दिया था, लेकिन बाद में समझौता नहीं हो पाया था।