जयपुर। जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों को लेकर आज राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई।
आरसीए अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी आईपीएल मैचों की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद जोशी ने मीडिया को बताया कि आईपीएल को लेकर आरसीए ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि बैठक में पिछले सालों की स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल मैचों के लिए मंथन किया गया कि किसी तरह से कार्यों को सही तरीके एवं शीघ्र सम्पादित किया जा सकता है। डॉ. जोशी ने बताया कि आईपीएल की तैयारियां अंतिम चरण में है और शेष तैयारियां भी जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अब एडवाइजरी कमेटी में वस्तुस्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी और कल दोपहर में फिर बैठक होगी, जिसमें निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान रॉयल्स से आरसीए को प्रति मैच 30 लाख रुपए मिलते है।
उन्होंने बताया कि जयपुर में सात मैच होने हैं। आरसीए पर बीसीसीआई द्वारा लगा प्रतिबंध हटा लिए जाने के बाद जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों के प्रति लोगों में काफी उत्साह है।