Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बनास डेयरी से प्रबंध के गुर सीखने गया आरसीडीएफ का प्रतिनिधि मंडल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बनास डेयरी से प्रबंध के गुर सीखने गया आरसीडीएफ का प्रतिनिधि मंडल

बनास डेयरी से प्रबंध के गुर सीखने गया आरसीडीएफ का प्रतिनिधि मंडल

0
बनास डेयरी से प्रबंध के गुर सीखने गया आरसीडीएफ का प्रतिनिधि मंडल

अजमेर। अजमेर डेयरी को भी गुजरात की बनास डेयरी के समान प्रगति की ओर अग्रसर करने के लिए अजमेर डेयरी के चेयरमेन रामचन्द्र चौधरी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को बनास डेयरी के पालनपुर प्लांट की विजिट पर पहुंचा।

चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भावना है कि बनास डेरी वर्तमान में अत्यधिक प्रगतिशील डेयिरियों में एक है। यहां प्रतिदिन दुग्ध संकलन लगभग 61 लाख लीटर है, जो कि दुनिया में एक मिसाल है। बनास डेयरी द्वारा अल्प समय में की गई प्रगति एक मिसाल है।

बनास डेयरी की तरह ही राजस्थान में भी डेयरी व्यवसाय फले फूले इसके लिए अत्याधुनिक तकनीकी, वित्तीय जानकारी, ग्रामीण स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, पशु नस्ल, पशु आहार एवं चारे की गुणवत्ता आदि के साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए जा रहे वेतनमान एवं सुविधाओं के अलावा राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1950 से लेकर आज तक देय वित्तीय सुविधाएं एवं सहायता आदि समस्त तथ्यो की गहनता से जांच की जाएगी।

बनास डेयरी की तीव्र प्रगति का अध्ययन कर प्रतिनिधिमंडल आरसीडीएफ जयपुर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा। उसी अनुरूप अत्याधुनिक पद्धतियों एवं तकनीकों को अपनाते हुए राजस्थान में भी लागू किया जा सकेगा। जिससे कि राजस्थान को देश में दूसरे स्थान से प्रथम स्थान पर लाया जा सके। पशु पालकों की आमदनी को दुगना किया जा सके एवं उनका जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके।

उपरोक्त दौरे में आरसीडीएफ प्रबंध संचालक द्वारा सायंकालीन दुग्ध समिति विजिट, डेयरी प्लांट विजिट एवं चर्चा, प्लांट तकनीकी एवं पशु आहार संयंत्र एवं ग्रामीण स्तर पर दुग्ध संकलन रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आरसीडीएफ की आगामी वार्षिक बैठक 11 अप्रेल 2018 को होगी उसमें यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी। आरसीडीएफ द्वारा एमएस नाथावत, प्रबंधक (इनपुट) आरसीडीएफ जयपुर एवं प्रीतेश जोशी, प्रबंधक, एनडीडीबी जयपुर को विजिट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान से रुपेंग पाटीदार अध्यक्ष आरसीडीएफ, जयपुर एवं बांसवाड़ा दुग्ध संघ, रामचंद्र चौधरी अध्यक्ष अजमेर डेयरी, बन्नाराम अध्यक्ष अलवर दुग्ध संघ, भीकाराम अध्यक्ष बाड़मेर दुग्ध संघ, रामलाल जाट अध्यक्ष भीलवाड़ा दुग्ध संघ, बद्रीलाल जाट अध्यक्ष चित्तौड़ दुग्ध संघ, जसवीर सिंह सहारण अध्यक्ष गंगानगर दुग्ध संघ, मनोहर सिंह अध्यक्ष जालौर दुग्ध संघ, रामलाल विश्नोई अध्यक्ष जोधपुर दुग्ध संघ, श्रीलाल गुंजन अध्यक्ष कोटा दुग्ध संघ, किशन लाल गुर्जर अध्यक्ष नागौर दुग्ध संघ, गुलाब भाटिया प्रबंध संचालक अजमेर डेयरी एवं आलोक चतुर्वेदी प्रबंध संचालक चित्तोड़गढ़ डेयरी को प्राथमिकता से सम्मिलित किया गया है।